नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. महाकाल मंदिर कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है। अब महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। वीआईपी लोगों को ये सुविधा नहीं सकेगी। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा फिल्मी गानों पर रील बनाने के मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं, कमेटी ने महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद का की कीमत में भी इजाफा किया है। अब लड्डू प्रसाद 300 रुपए किलो से बढ़ाकर 360 रुपए किलो कर दिया गया है। लड्डू प्रसाद मंदिर समिति के अनुसार, लड्डू प्रसाद की लागत 374 रुपए प्रति किलो में पड़ रही है, लिहाजा समिति को नुकसान हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें
ये था मामला
महाकाल मंदिर में दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर में डांस कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो वायरल होने पर हंगामा मचा। मंदिर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दोनो महिलासुरक्षाकर्मियों को हटा दिया। वायरल वीडियों में जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं गीत बज रहा है। इसके अलावा एक और गाना फिल्म जुदाई का प्यार-प्यार करते करते तुझपे मरते मरते... दिया सुनाई दे रहा है। इन गीतों पर दोनो महिला गार्ड नवरंग और पूनम डांस करते हुए नजर आ रही है। प्रबंधन समिति की बैठक में बताया गया कि बार-बार रील बनाने के मामले सामने आने के बाद निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। अब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान एंड्राॅयड फोन के बजाए कीपेड वाला मोबाइल रख सकेंगे। श्रद्धालुओं सहित वीवीआईपी अधिकारी-पुजारी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।
बाकी श्रद्धालुओं के मोबाइल कहां रखेंगे?
महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंदिर समिति के अनुसार, पूर्व में 10 से 25 हजार श्रद्धालु औसत प्रतिदिन आते थे, जो बढ़कर 35 से 50 हजार हो गए हैं। इसके अलावा पर्व, त्योहार और अवकाश के दिन यह आंकड़ा बढ़कर 50 हजार से एक लाख तक पहुंच जाता है। मंदिर प्रशासक के अनुसार इतनी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल कहां रखेंगे? इसकी व्यवस्था 15 दिन में कर ली जाएगी।
ये ले जा सकेंगे भस्म आरती में मोबाइल पर उपयोग नहीं कर सकेंगे
समिति सदस्यों के अनुसार मंदिर के अफसर, पंडे, पुजारी मोबाइल ले जा सकेंगे, लेकिन उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे। ऐसा होने पर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र गुरु, रामजी पुजारी, प्रशांत गुरु, प्रशासक संदीप सोनी और लोकेश चौहान मौजूद थे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में फोटो खींचने के लिए समिति की ओर से अधिकारिक व्यक्ति रहेगा। श्रद्धालु उससे फोटो खिंचवा सकेंगे।
महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा
वहीं दूसरा निर्णय भक्तों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा। पहले ये 300 रुपये किलो मिलता था, अब उसकी कीमत 360 रुपये होगी। समिति का कहना है कि लड्डू प्रसाद की लागत समिति को 374 रुपये पड़ती है। 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंदिर समिति द्वारा तैयार किए गए फाइव स्टार रेटिंग वाले लड्डू की डिमांड भी काफी रहती है। बेसन, रवा, शक्कर, काजू के अलावा शुद्ध घी से इस लड्डू को तैयार किया जाता है। दो साल पहले भी लड्डू की कीमत 40 रुपए बढ़ाई गई थी। महाकाल का प्रसिद्ध लड्डू गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है। एफएसएसएआई लड्डू को फाइव स्टार रेटिंग भी दे चुका है। इसके निर्माण वाली टीम निर्माण स्थल पर भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती है।